अब्दुल कलाम थाना क्षेत्र निचलौल रिपोर्टर
निचलौल,महराजगंज।जनपद महराजगंज के विधानसभा क्षेत्र सिसवा के तहसील निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत शिवधाम इटहियां मंदिर के समीप शिव जे एन जी विद्यालय में युवा मोर्चा पिछड़ा मोर्चा भाजपा मंडल मोर्चा व बुथ अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई जिसके मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल रहे बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नौनिया में कॉलेज बॉर्डर डेवलपमेंट की सड़कें निचलौल से सिसवां क्षेत्र की आदि सड़कों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी मोदी सरकार ने बनवाई है उन्होंने अपने संबोधन में गरीबों मजदूरों और लाचार व्यक्तियों का सहयोग करने का आश्वासन दिया जो विकास बचे हैं उसे पूरा करने का भरोसा दिया उन्होंने कहा कि पुनः विधायक बनने पर चौमुखी विकास करेंगे सिसवा को तहसील और ठूठीबारी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रयास करुंगा इस दौरान मंडल अध्यक्ष गौतम चौधरी अंबरीश तिवारी मंडल महामंत्री मोहम्मद इमरान सिसवा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी मोहन पटेल जितेंद्र पांडे नागेश्वर चौधरी कमलेश साहनी ग्राम प्रधान बोदना मनोज मौर्या रविंद्र साहनी सचिंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।