रिपोर्टर- कुलदीप सिंह भदौरिया
कानपुर देहात । विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के चलते जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 208-भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील,बन रेल बूथो का निरीक्षण किया, जिसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायाॅखेड़ा क्षेत्र मलासा मे बनाए गए बूथ संख्या 340, 341 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सनायाॅखेड़ा में मनाए गए बूथ संख्या 342, एवं प्राथमिक विद्यालय डीग में बनाए गए बूथ संख्या 226, 277, एवं रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां में बनाए गए बूथ संख्या 91,92,93,94,95,96, 97 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जनपद कानपुर देहात में तृतीय चरण में दिनांक 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा, जिसमें आप सभी लोग निडर होकर मतदान करें, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान बूथों पर रैम्प, विद्युत, पेयजल, शौचालय इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त रहें, किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा समस्त बूथों पर प्रॉपर तरीके से साइनेज लगाएं जिससे कि मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।