कानपुर देहात । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु वेयर हाउस में चल रहे ईवीएम की कमिशनिंग की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विधान सभा 205-रसूलाबाद (अ0जा0) में 406 बूथ, 206-अकबरपुर 401 बूथ, 207-सिकन्दरा 420, 208-भोगनीपुर 424, कुल 1651 बूथों हेतु ईवीएम की चल रही कमिशनिंग का निरीक्षण किया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम, वीवी पेड, सीयू, वीयू की सही प्रकार से पैकिंग/शील किया जाये, जिससे कि मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वहीं जिलाधिकारी ने सिकन्दरा विधान सभा हेतु चल रहे ईवीएम कमिशनिंग कार्य समय से प्रारंभ न किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रातः 8ः30 बजे से कार्य की रिपोर्टिंग करेंगे तथा प्रातः 9 बजे कार्य प्रत्येक दशा में प्रारंभ हो जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा दिनांक 13 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर ले। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गरिमा सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट युगान्तर त्रिपाठी, एसडीएम भोगनीपुर, रसूलाबाद आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में चल रहे ईवीएम की कमिशनिंग की तैयारियों का लिया जायजा, दिये निर्देश



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।