वैस्य समाज के ग्रामीणों द्वारा लगाया गया मुर्दाबाद का नारा भाजपा विधायक को उल्टे पांव गांव से लौटना पड़ा वापस
अम्बरीष शर्मा तहसील रिपोर्टर निचलौल
निचलौल-महराजगंज।आज दिनांक 09/02/2022 दिन बुधवार को जहां फुल मालाओं से स्वागत हो रहा था वहीं किसी गांव में प्रचार प्रसार हेतु भाजपा विधायक को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा विधायक मिठौरा ब्लाक के भागाटार में वोट मांगने एवं जनता से जनसंपर्क करने पहुंचे थे,सुत्रों ने बताया कि अभी विधायक द्वारा कुछ बोला जाता तभी वहां कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि विधायक बनने के बाद माननीय प्रेमसागर पटेल ने वैश्य समाज के लोगों को अपशब्द कहा था। विधायक को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक जी को एहसास करा ही दिया कि सत्ता सिर्फ पांच सालो के लिए ही होती है। भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल को शायद कभी आभास नहीं रहा होगा कि आज उन्हें जनता का विरोध झेलना पड़ेगा।जनसंपर्क करने पहुंचे थे।विधायक एक गांव में जनसंपर्क के लिए निकले थे। वहां लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे, लेकिन उसी मे से किसी स्थानीय लोगों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे थोड़ी देर में पूरा माहौल गरम हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक प्रेम सागर पटेल वैश्य समाज के लोगों को अपशब्द कहते रहते थे। जिससे यहां के लोगों में काफी नाराजगी थी। बुधवार को जब विधायक गांव में पहुंचे, तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। और उसके बाद विधायक को उल्टे पांव गांव से लौटना पड़ा। इसके पहले भी फरेंदा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह जनसंपर्क करने निकले थे वहां के ग्रामीणों ने सड़क न बनने को लेकर उनका जोरदार विरोध किया था और उनके विरोध में नारेबाजी भी की थी



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि