Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नवनिर्मित जिला कारागार में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।

Spread the love

संतकबीरनगर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर अनिल कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की निरंतरता में विधिक जागरूकता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार में किया गया। जनपद बस्ती से बन्दियों को जनपद संत कबीर नगर के नवनिर्मित जिला कारागार में स्थानान्तरित किया जा रहा है।

अभी तक मात्र सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बन्दी ही लाये गये हैं। महिला वार्डर और स्टाफ नहीं है। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभी कोई भी बन्दी पराविधिक स्वयं सेवक नहीं नियुक्ति किया गया है। सभी बन्दियों से बात की गई औरउनकी समस्याएं जानीगई। बन्दियों में कुछ ने धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध कराने की बात कही । जेल अधीक्षक को बताया गया कि पुस्तकें उपलब्धता करायी जाये। पाकशाला में सायं के भोजन की तैयारी हो रही है। अधिकांश बन्दी दहेज हत्या, बलात्कार एवं हत्या जैसे गमभीर मामलों में निरूद्ध है जिनकी जमानत मा0 सत्र न्यायालय से या तो निरस्त की चुकी हैं या विचाराधीन है। बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि यदि किसी को अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हों तो अथवा पैरवी करने में असमर्थ हैं तो जेल अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दे सकता है जहाँ से उसको निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में जेलर जी0आर0 वर्मा तथा डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon