Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विचार पूर्वक कार्ययोजना का संकलन ही सुंदर काण्ड है-गौरांगी जी ।

Spread the love

सहजंनवा हरपुर – बुदहट । कार्ययोजना के पहले विचार कर उस पर यदि अमल किया जाता है, तो उसका परिणाम अनुकूल और सुंदर होता है । बंदरों की एक सैन्य टुकड़ी ने अपने मंत्री जामवंत की अध्यक्षता में दुर्गम कार्य को संपन्न करके दुनिया के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है । उक्त बातें- अयोध्या धाम से पधारीं साध्वी गौरांगी जी ने कहीं,वह विकास खंड सहजनवा के ग्राम गोरेडीह के श्री राम-जानकी मंदिर परिसर में श्री राम मानस महायज्ञ के छठे दिन व्यासपीठ से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रही थीं । साध्वी ने कहा कि- रामचरित्र मानस एक ऐसा सांस्कृतिक दस्तावेज है, जो मानव के विकास में युगों-युगों तक अपनी उत्तरोत्तर भूमिका निभाता रहेगा है । कथा विस्तार करते हुए उन्होंने कहा कि-मानस में सुंदरकांड के पहले किष्किंधा कांड की कथा आती है कि बंदरों के राजा सुग्रीव द्वारा मंत्रियों के साथ केवल विचार किया, पर अमल नहीं की , कोरी कार्य योजना से कोई लाभ नहीं हुआ । लंका काण्ड में राक्षसों द्वारा कार्य किया जाता था, परंतु उस पर विचार नहीं करते थे । परिणाम यह हुआ कि सोने की लंका भी धू-धू करके जल गई । इस अवसर पर श्रीमती मंदाकिनी देवी , राम अनुज सिंह , गिरजेश यादव , वीरेंद्र यादव, विनय कुमार मद्धेशिया , आनंद कनौजिया, भरत सिंह, परमात्मा यादव, सुनील सिंह, अनुभव भट्ट, हनुमान, विजय मद्धेशिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon