Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बहुजन समाज पार्टी ने श्रवण पटेल को किया बाय-बाय और धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भैया को बनाया अपना नया उम्मीदवार सिसवा विधानसभा में खुशी की लहर

Spread the love

मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महाराजगंज

सिसवा-महाराजगंज। आखिरकार यह शब्द कहने को मजबूर हुए कि *इस जहां में हसीनों की है क्या कमी, तू नहीं और सही* उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में जहां सभी पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं वही पर आज सिसवा विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी ने श्रवण पटेल का टिकट काटकर सिसवा के नवजवान एवं कर्मठ शील तथा जुझारू नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया को टिकट देकर सिसवा की लड़ाई को दिलचस्प बना के रख दिया है अब सिसवा विधानसभा की जनता किस पार्टी को वोट करें और किसके साथ प्रचार प्रसार करें धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भैया के आने से संपूर्ण सिसवा विधानसभा में कौतूहल का विषय बन गया है बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार को बदलकर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु भैया पर अपना दाव आजमाया है आपको बताते चलें कि सिसवा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने श्रवण पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन कल देर रात उनका टिकट काटकर धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया को टिकट थमा दिया।मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया भारतीय जनता पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार माने जाते थे और जहां तक उम्मीद थी कि भारतीय जनता पार्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह और धीरु भैया को ही टिकट देगी और मजबूत दावेदार भी थे और लगातार विधानसभा क्षेत्र सिसवा के कोने कोने में जनता के बीच जनसंपर्क कर रहे थे लेकिन टिकट नहीं मिला भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारियों,नेताओं तथा टिकट वितरण करने वाली समितियों ने धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भैया का टिकट काट दिया परंतु उन्होंने हार नहीं मानी पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती,से मुलाकात कर मजबूत वार्ता की और देर रात बहुजन समाज पार्टी ने श्रवण पटेल का टिकट काटकर धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया को टिकट दे कर अपना उम्मीदवार बना दिया।धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया को बहुजन समाज पार्टी से टिकट पाने के बाद अब सिसवा विधानसभा के समीकरण में काफी तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। वहीं पर धीरु भैया को मिलने से अन्य पार्टियों में खलबली सी मच गई है टिकट मिलते ही उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत करने की तैयारी कर रखी है और एक दूसरे से मिल कर के बधाइयां देना शुरू कर दिए हैं

[horizontal_news]
Right Menu Icon