मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज।समाजवादी पार्टी ने चुनावी शंखनाद करती हुई अपनी 10 उम्मीदवारों की सूची आज फिर से जारी कर दी है महराजगंज जनपद के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से इस बार श्री परशुराम निषाद को टिकट देकर उन पर अपना दाव आजमाया है वही समाजवादी पार्टी ने आज फरेंदा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करते ही समाजवादी और निषाद पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है एक दूसरे को गले मिल रहे हैं और मिठाई खिला का अभिवादन कर रहे हैं कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि 22 में बदलाव होगा अखिलेश यादव का सरकार होगा मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले के अंतर्गत कुछ नए चेहरे तो कुछ पुराने चेहरों पर दांव आजमाया है वहीं पर महराजगंज के फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र के फरेंदा विधानसभा सीट से श्री परशुराम निषाद को टिकट देकर क्षेत्र में भेजने का निर्देश दिया समाजवादी पार्टी ने इससे पहले 07/02/2022 दिन सोमवार को महराजगंज की तीन सीटों का ऐलान किया हुआ था जिसमें सिसवा, नौतनवा और पनियरा के लिये अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की।महराजगंज में 317, सिसवा विधानसभा सीट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने करीबी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को टिकट दिया है। नौतनवा से सपा ने कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जबकि पनियरा विधानसभा सीटे के लिये कृष्णभान सिंह सैंथवार को टिकट दिया है।वहीं पर समाजवादियों में खुशी की लहर देखने को मिली कहीं पर पटाखे फोड़े गए तो कहीं पर लड्डू बांटे गए तो कहीं पर कार्यकर्ता एक दूसरे कार्यकर्ता से गले मिलते हुए उन्हें बधाई दी यानी सभी कार्यालयों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था अब देखना है विधानसभा चुनाव 2022 किसके सिर पर ताज होगा
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।