Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विद्युत द्वारा हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मजदूर, की मौके पर ही हुई मौत

Spread the love

अम्बरीष शर्मा तहसील रिपोर्टर निचलौल

सिसवा बाजार-महराजगंज। के कोठीभार थानक्षेत्रके अंतर्गत ग्राम सभा बीजापार खास में एक हदसा हो गया है। मंगलवार को यहां पर मदरसा के निर्माण के कार्य दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक मजदूर हो गई। करंट 11 हज़ार वोल्ट का था। मिली जानकारी के अनुसार बीजापार खास स्थित इस्लामिया नुरूल ओलूम मदरसा में निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसमें टोला के लोग काम करके सहयोग कर रहे थे। सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मंगलवार को करीब 11:30 बजे मदरसे में सरिया का कालम खड़ा किया जा रहा था। इसी बीच एक कालम का सरिया ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से चिपक गया।हाई वोल्टेज वाली से चिपकने की वजह से टोला के निवासी अफ़रोज़ आलम के पुत्र खुश अली की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी उम्र महज 20 साल थी। मदरसे के प्रधानाचार्य होसामुद्दीन ने बताया कि मदरसा जीर्ण हो गया था। मोहल्ले के लोगों के आपसी सहयोग से निर्माण कार्य कराया जा रहा था।सरिया खड़ा करते समय अफ़रोज़ तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस मामले में कोठीभार प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon