रामनगर,बाराबंकी।रामनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शरद कुमार अवस्थी ने सोमवार को विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन किया। नामांकन से पूर्व, विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव रामनगर में नया इतिहास लिखेगा।जो भी विकास कार्य रह गए हैं वे विधायक बनने के बाद पूरे होंगे। सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही मैं विधायक बना था और इस बार भी सभी जुट जाए विधायक बनने के बाद विकास का नया इतिहास रचा जाएगा।
भाजपा उम्मीदवार अवस्थी समर्थकों के साथ किया नामांकन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।