मेंहदावल, संतकबीरनगर:कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता तथा विधानसभा मेहदावल से कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रबल दावेदार प्रत्याशी सतीश साहनी का क्षेत्र में इतनी लोकप्रियता है कि मेहदावल की जनता सतीश साहनी के लिए लालायित है । आलम में यह है कि सतीश साहनी के लिए विधानसभा मेहदावल में निषादों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोग दुआएं कर रहे हैं । और राष्ट्रीय नेतृत्व से गुहार लगा रहे हैं कि आप वहां से सतीश साहनी को बस टिकट देकर भेज दीजिए विधानसभा पहुंचाने की जिम्मेदारी हम लोगों की है। इस संबंध में जब सतीश साहनी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मेहदावल की जनता जो हमें इतना भरोसा एवं प्रेम करती है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। बातचीत में उन्होंने बताया कि मेहदावल निषाद बहुल क्षेत्र होने के साथ-साथ सभी वर्गों में हमारी अच्छी पकड़ है। मेहदावल में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें से कोई प्रत्याशी पिछड़ा समाज से नहीं है ऐसी दशा में यदि कांग्रेस पार्टी से हमें उम्मीदवार बनाया जाता है तो निषाद समाज एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगा। श्री साहनी ने कहा कि मैं पुनः शीर्ष नेतृत्व से अपील करता हूं मैं निषाद समाज से आता हूं, हम पर भरोसा करके यदि मेहदावल से हमें कांग्रेस से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा दिया गया दो पूरे मंडल में निषाद समाज एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ सभी वर्गों में सकारात्मक संदेश जाएगा । तथा जीत के लिए कांग्रेस की झोली में एक सीट मेहदावल की भी होगी ।
यदि मेहदावल में कांग्रेस से प्रत्याशी सतीश साहनी होंगे तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।