रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान ब्यूरो चीफ
महराजगंज।नौतनवां तहसील क्षेत्र के रतनपुर पवनदीप हॉस्पिटल का बोल बाला आज करीब 2 महीनों से चल रहा है चंद्रा हॉस्पिटल आपको बताते चले कि इस हॉस्पिटल पर अभी कुछ दिन पहले ही कई महिलाओं की ऑपरेशन हो चुका है बच्चों का लेकिन वहां मौजूद में कोई भी डॉक्टर नहीं रहते हैं सिर्फ एक कंपाउंडर रहते हैं जिसको कोई जानकारी भी नहीं है ना कोई डिग्री है प्राइवेट हॉस्पिटल के कुछ दलालों है जो रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों को भेजते हैं वही जब पवनदीप हॉस्पिटल के वर्करों से बात किया यह बताएं कि जब मरीज आते हैं जब मरीज आते हैं तो बाहर से डॉक्टर आते हैं ऑपरेशन करके चले जाते हैं
और वहां हॉस्पिटल में कोई भी डिग्री वाला डॉक्टर नहीं बैठते हैं जिले के c m o साहब को इस हॉस्पिटल के बारे में पता है और यह हॉस्पिटल उनके जानकारी में भी है तो मीडिया कर्मियों ने पूछ तो इस हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था क्यों नहीं है तो वर्करों ने बताया कि जब साहब की जानकारी में है तो क्या होगा रजिस्ट्रेशन अब ऐसे में जिले के आलाधिकारी इन जैसे बिना रजिस्ट्रेशन वाले हॉस्पिटल पैथोलॉजी सेंटर एक्सरे अल्ट्रासाउंड सेन्टर को बन्द नही करवाते है तब तक जनपद में इस प्रकार का माहौल बना रहे है और यह लोग अपने जेब भरने के चक्कर मे गरीबो के जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि