▪️दौड़ प्रतियोगिता के साथ सभी मतदाताओं को जागरूक कर दिलाई गई मतदाता शपथ।
रेस प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर धावकों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल के साथ पुरस्कृत किया।
मिहींपुरवा/बहराइच । तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपिया में स्वतंत्र युवा कमेटी के आयोजकों की ओर से गोपिया चौराहे पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी ग्रामीणों को एवं कमेटी के पदाधिकारियों को मास्क वितरण कर सामाजिक दूरी बनाकर परंपरागत तरीके से झंडारोहण 9:30 बजे हुआ तत्पश्चात युवा कमेटी के पदाधिकारियों, ग्रामीणों एवं मतदाता भाइयों को जागरूक करते हुए बिना प्रलोभन शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में छोटे बच्चों के साथ ही जूनियर और सीनियर धावकों की दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजयी धावकों के साथ ही सभी छोटे बच्चों को मुख्य अतिथि राम दुलारे निषाद इंडियन आर्मी के हाथों पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद जमील कुरैशी ने किया। इस मौके पर डॉ. हीरालाल, डॉ.दीपू वर्मा, डॉ. प्रदीप वर्मा, पत्रकार मोहम्मद जमील कुरैशी, अनूप रावत, सरीफ अहमद , इरफान शाह, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र रावत, कुलदीप निषाद, घनश्याम गौतम, महताबशाह, मनोज पाल, उमेश, मो. सैफ, हर्षित वर्मा, गुड्डू मोबाइल,अनुज वर्मा, संदीप मोबाइल, मुबारक अली, नफीस अहमद, लच्छी राम, अनस सिद्दीकी मो.नाजिम समझ बेग सहित स्वतंत्र युवा कमेटी के सभी पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।