Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चुनावी सरगर्मियां को लेकर टिकट पाने हेतु भारी भरकम जनाधार दर्शाने हेतु मैदान में कूदे प्रत्याशियों सहित समर्थक

Spread the love

रिपोर्टर -श्याम सुंदर पासवान ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव सन् 2022 विधानसभा चुनाव के मध्य नजर उम्मीदवार घोषित होने हेतु नेताजी लोग अपने भारी-भरकम जनसमर्थन के साथ यूं कह लीजिए अपने समर्थकों सहित अपनी सीट कंफर्म कराने के लिए सीटों को आरक्षित करने के लिए वेटिंग व आर ए सी के टिकट वाले ट्रेन छूटने के पूर्व रिजर्वेशन चार्ज में टिकट आरक्षित के लिए दांवपेच लगातार लगाए जा रहे हैं। उम्मीदवारी घोषित करने के लिए कोई दिल्ली के दरवाजे की राह में है तो वहीं पर कहीं लखनऊ में स्थित अपना डेरा डाले हुए हैं टिकट की आस में एक दूसरे पर भरोसा आजमा रहे हैं कहीं किसी को कहीं से भरोसा है तो किसी को अपने बड़े नेताओं पर भरोसा है टिकट के दावेदार टिकट दिलाने का भार समर्थकों के कंधों पर डालकर लखनऊ और दिल्ली कूच कर गए हैं क्षेत्र में जनाधार कमजोर होता प्रतीत ना हो इसके लिए समर्थक सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर ताबड़तोड़ पोस्ट डाल कर वह लाइक और कमेंट का ग्राफ अपने समर्थकों से बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार पार्टी नेतृत्व द्वारा पहले व दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है जनपद महराजगंज में 3 मार्च को मतदान हैं इसलिए उम्मीदवार चयन में पार्टियां अभी जल्दबाजी नहीं दिखा रही है लेकिन कहीं कोई चूक ना हो जाए इसलिए दावेदार लखनऊ और दिल्ली कूच कर गए हैं जनपद में सीट बंटवारे को लेकर सबसे हाट से हाट सिसवा विधानसभा बनी हुई है जहां भाजपा के दर्जनभर दावेदार इस सीट से ताल ठोक रहे हैं और अपने समर्थकों से आए दिन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं की टिकट हमें ही मिलने वाला है वहीं पर पनियरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के दावेदारों की लंबी कतारें हैं दोनों सीटों के लिए टिकट की लड़ाई चरम सीमा पर है टिकट पाने की दौड़ में अपनी अपनी बढ़त बनाने के लिए जोर शोर से दमखम दिखाने में लगे हुए हैं टिकट पाने के लिए कोई पिछले दरवाजे से लाइन में लगा है तो कोई खिड़की से तो कोई मेन दरवाजे से टिकट पाने हेतु अपने हर तजुर्बे हथियाने के फिराक में लोग लगे हुए हैं विधानसभा 2022 की सीट कंफर्म कराने को लेकर पूजा पाठ हवन टोटका मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा को लेकर नेता परिक्रमा तथा दौड़ लगा रहे हैं फिलहाल टिकट की राह देख रहे समर्थक जनपद में टिकट को लेकर आने वालों के स्वागत की बौछार के लिए मुस्तैद बैठे हैं और पल पल टिकट पाने वालों से फोन के जरिए अपडेट लेते हुए नजर आ रहे हैं कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों का मनोबल कहीं बढ़ रहा है तो कहीं गिर रहा है फिलहाल दावेदार जहां दिल्ली लखनऊ में टिकट लेने के लिए डटे हुए हैं और समर्थक क्षेत्र में मोर्चा संभाल जनाधार और संग्राम के युद्ध को धार दे रहे हैं

[horizontal_news]
Right Menu Icon