,बहराइच। मूर्तिहा के भीउरा वीरघाट गांव में सोमवार को दरोगा जमीन का निपटारा करने पहुंचे। दरोगा ने पीड़ित को धमकाने के लिए रिवाल्वर दिखाते हुए धमकाया। पीड़ित ने एसपी को फोन कर मामले से अवगत कराया। एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच सौपी है।कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के भीउरा वीरघाट निवासी रजनीकांत का अपने पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन विवाद का मामला जनपद न्यायालय में भी चल रहा है। इसके बावजूद सोमवार को विपक्षी की सह पर कोतवाली के दरोगा राजेश दुबे पुलिस के साथ पहुंच गए।बिना कोर्ट के आदेश के बाद भी वह जमीन का बंटवारा करते हुए विपक्षी को रास्ता देने लगे। इसका ग्रामीण रजनीकांत और अन्य ने विरोध किया। इससे नाराज दरोगा ने पीड़ित को रिवाल्वर दिखाते हुए धमकी दी।।दरोगा के ज्यादती का लोगों ने वीडियो बना लिया। साथ ही पीड़ित ने एसपी केशव चौधरी को फोन कर घटना से अवगत कराया।एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉक्टर जंग बहादुर यादव को जांच सौंपी है। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पहले भी रहे विवादों में कोतवाली के दरोगा राजेश दुबे की तैनाती इससे पूर्व कोतवाली नगर के बशीर गंज चौकी में थी। दरोगा यहां भी विवादों में रहे। इसके बाद मूर्तिहा पहुंचने पर विवाद शुरू कर दिया।
बिना आदेश के जमीन का बंटवारा करने पहुंचे दरोगा ने दिखाया रिवाल्वर



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।