संत कबीरनगर- संत कबीर नगर में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में 16 केंद्रों पर कुल 13664 अभ्यार्थियों में श से प्रथम पाली 10:30 से 12:30 बजे तक 16 केंद्रों पर 8050 अभ्यार्थियों एवं दूसरी पाली 2:30 बजे से 5:30 बजे तक 12 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक के 5994 अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था| सुबह के पाली में कुल 8050 अभ्यर्थियों में से 7512 उपस्थित एवं 538 अनुपस्थित थे सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में डी आइ ओ एस साथ सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे, थर्मल स्क्रीनिंग, साइकिल, मोटरसाइकिल की व्यवस्था कैमरा आदि की व्यवस्था थी|केंद्रों पर आंतरिक कक्ष निरीक्षक के साथ वाहय कक्ष निरीक्षक भी लगाए गए थे जिसमें परिषदीय विद्यालय के 267 शिक्षक लगाए गए थे अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, अपर एसडीएम राजेश अग्रवाल ,एस डी एम खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव के साथ सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्था के साथ प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे |
शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 केंद्रों पर संपन्न



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।