रिपोर्टर- धीरज प्रजापति साफसंदेश निचलौल ब्लाक संवाददाता
महाराजगंज।जनपद के महराजगंज इन्टर कालेज के एमआईसी के शिक्षक को नेशनल कैडेट कोर के डायरेक्टर जनरल के निर्देश पर शिक्षक आदित्यनाथ शुक्ला को सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर नवाजा गया है उनके कंधों पर चमकते स्टार का 102 यूपी बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अखिलेश मिश्र एवं एवं लेफ्टिनेंट कर्नल प्रकाश वीवी ने अनावरणका एक भव्य सैन्य समारोह किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर डी गोरखपुर के स्टेशन प्रमुख ब्रिगेडियर पंकज सिंह रहे विद्यालय के प्रबंधक विद्यासागर पटेल ने इस उपलब्धि को विद्यालय का गौरव बताया उन्होंने कहा कि शुक्ला आदित्यनाथ एनसीसी के श्री प्रमाण पत्रधारी तथा गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित कैडेट रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य गोरखनाथ भारती ने बताया कि इस उपलब्धि से उनके नेतृत्व में विद्यार्थियों को देश सेवा व सैन्य बल को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधानाचार्य राजेश कुमार मेजर अखिलेश्वर राय लेफ्टिनेंट श्रीकांत गोड़ व विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों बहुत-बहुत बधाई के साथ उनको ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी और खुशी जाहिर की



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।