Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कोरोना टीकाकरण से छूटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए 24 जनवरी से चलेगा अभियान

Spread the love

बहराइच। शासन के निर्देश के क्रम में अब कोरोना टीकाकरण से वंचित बच्चों और बुजुर्गों की खोज घर-घर जाकर की जाएगी जिससे कोरोना वैक्सीन से कोई वंचित न रह जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में कोविड संवेदीकरण व कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और 60 साल से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न लेने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण और सूचीबद्ध किये जाने हेतु 24 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक संचालित होने वाले अभियान के लिए सभी सम्बन्धित विभाग प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वित कराएं।डीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, आईसीडीएस, शिक्षा, नगर निकाय, वन, कृषि सहित अन्य विभागों की ओर से प्रमुख गैर सरकारी संगठनों यथा विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनीसेफ से अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सभी छूटे हुए व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर सूचीबद्ध करने की कार्यवाही सम्पन्न की जाय।डीएम ने कहा कि कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय और पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान की तर्ज पर इस अभियान को संचालित किया जाय।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पयागपुर दिनेश कुमार,कैसरगंज महेश कुमार कैथल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के.सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon