रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
निचलौल,महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा जो नेपाल राष्ट्र सीमा पर स्थित उक्त गांव से सी०एस० एन०टी०एन० मार्ग जमुई कला तक प्रस्तावित है। उक्त पक्की सड़क मार्ग का निर्माण उक्त ठेकेदारों द्वारा कराया गया परंतु नाली निर्माण कार्य आधा अधूरा रहने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान व दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महोदय महाराजगंज को आधी अधूरी नाली निर्माण कार्य के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। उक्त ग्राम सभा में नाली निर्माण कार्य बीच-बीच में छोड़कर बनाई गई है जिसके कारण गांव का गंदा पानी जगह जगह फैलने से जल का जमाव हुआ है और संक्रमण जैसी बीमारी फैलने की प्रबल संभावनाएं हैं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने पर भी ठेकेदार द्वारा नाली का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से नहीं कराया गया है जिससे पूरे गांव में शासन के प्रति क्षोभ एवं असंतोष व्याप्त है उक्त गांव में नाली का गंदा पानी प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर विद्यालय के साथ ही साथ गांव में स्थित मलंग बाबा के मजार के अंदर जा रहा है जिससे अन्य प्रकार के संक्रमण फैलने की आशंका नजर आ रही है लोक निर्माण विभाग तथा उक्त निर्माण कर्ता व ठेकेदार की मिलीभगत से ही नाली अधूरा निर्माण हुआ है ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विगत माह पूर्व आधी नाली का निर्माण हुआ है परंतु आधी नाली का निर्माण आज तक नहीं हुआ उक्त लोगों ने ठेकेदार पर व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत से गांव में आधी नाली का ही निर्माण हो पाया है तथा शेष बचे नाली का पैसा उक्त अधिकारियों द्वारा गमन कर लेने की आशंका जतायी जा रही है नाली का पानी इधर उधर बिखर रहा है जिसे महामारी उत्पन्न होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया गया है परंतु अभी तक कोई प्रतिपुष्टि नहीं हो पाई है तथा कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला है थक हार कर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, माननीय देवेंद्र प्रताप सिंह जी सदस्य विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश, श्रीमान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड महाराजगंज तथा सम्मानित मीडिया गणों को पत्र देकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया है अतः सरकार से निवेदन है कि उक्त अधिकारियों पर जाँचोपरान्त उचित कार्यवाही कर आधी अधूरी नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाना जनहित में आवश्यक है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।