बहराइच। नानपारा रेंज के बेली चौकसाहार गांव निवासी बच्ची दादी के साथ चरपाई पर सो रही थी। वहीं रात 12 बजे तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया।घायल बच्ची को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वन कर्मियों ने मौके का मुआयना कर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज का बेली चौकसाहार गांव जंगल से सटा हुआ है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के चौकसाहर गांव निवासी मीना देवी (8) अपनी दादी के साथ शुक्रवार रात को चरपाई पर सो रही थी।रात 12 बजे के आसपास जंगल से निकलकर तेंदुआ आया। तेंदुए ने घर में छलांग लगा दी। इसके बाद तेंदुए ने दादी के पास सो रही बालिका पर हमला कर दिया।बच्ची के शोर मचाने पर परिवार के लोग जागे। सभी ने टॉर्च जलाते हुए हांका लगाया। जिस पर तेंदुआ घर से दीवाल फांदकर बाहर चला गया। हमले में घायल बालिका को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। तेंदुआ के हमले की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन क्षेत्राधिकारी राशिद जमील टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेंदुए के हमले की पुष्टि की।संभलकर रहें ग्रामीणवन क्षेत्राधिकारी राशिद जमील ने बताया कि खेत से गन्ने की कटान की जा रही है। जिससे खेत में आने वाले वन्यजीव गांव को जा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण सतर्क रहें। जिससे हमले होने से बचा जा सके।
बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, जिला अस्पताल हुई रेफर



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि