संतकबीरनगर/सेमरियावां। सभी ग्राम पंचायतों में उच्चीकृत सुविधाओं वाले पंचायत भवन उपलब्ध कराने की शासन की मंशा पर सेमरियावां ब्लॉक का ग्राम सभा तिलजा के प्रधान ईंनामुल्लाह खरा उतरते दिख रहे है। यहां सीसीटीवी एवं वाईफाई समेत अन्य सुविधाओं से लैस हाईटेक पंचायत भवन जिले की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बन गया है।
सेमरियावां के तिलजा ग्राम सचिवालय (पंचायत भवन) का कायाकल्प वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्यवित्त/पंद्रहवां वित्त आयोग से कार्य कराया गया है। जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े पंचायत भवन का कायाकल्प करते हुए निर्धारित मानक से भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने के साथ छ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंप्यूटर और प्रिंटर के अलावा यहां उपलब्ध फर्नीचर में प्रधान, सचिव तथा पंचायत सहायक के लिए वीआईपी कुर्सी व मेज के अलावा मीटिंग हाल के लिए 25 फाइवर की कुर्सियां तथा चटाई, बेड, विस्तर की व्यवस्था है।
सीसीटीवी, वाईफाई तथा हाईटेक सुविधाओ से लैस हुआ ग्राम सचिवालय

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश