संतकबीरनगर/सेमरियावां। सभी ग्राम पंचायतों में उच्चीकृत सुविधाओं वाले पंचायत भवन उपलब्ध कराने की शासन की मंशा पर सेमरियावां ब्लॉक का ग्राम सभा तिलजा के प्रधान ईंनामुल्लाह खरा उतरते दिख रहे है। यहां सीसीटीवी एवं वाईफाई समेत अन्य सुविधाओं से लैस हाईटेक पंचायत भवन जिले की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बन गया है।
सेमरियावां के तिलजा ग्राम सचिवालय (पंचायत भवन) का कायाकल्प वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्यवित्त/पंद्रहवां वित्त आयोग से कार्य कराया गया है। जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े पंचायत भवन का कायाकल्प करते हुए निर्धारित मानक से भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने के साथ छ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंप्यूटर और प्रिंटर के अलावा यहां उपलब्ध फर्नीचर में प्रधान, सचिव तथा पंचायत सहायक के लिए वीआईपी कुर्सी व मेज के अलावा मीटिंग हाल के लिए 25 फाइवर की कुर्सियां तथा चटाई, बेड, विस्तर की व्यवस्था है।
सीसीटीवी, वाईफाई तथा हाईटेक सुविधाओ से लैस हुआ ग्राम सचिवालय



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।