बहराइच। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बूस्टर डोज लगवाई। अधिकारियों ने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की बात कही फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के बूस्टर डोज टीकाकरण के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने डोज लगवाई।अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक, अपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बूस्टर डोज का टीकाकरण कराया। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण बचाव का साधन है।डीएम ने कहा कि ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक पहली अथवा दूसरी डोज नहीं ली है वे तत्काल टीकाकरण करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिकों के अध्ययन में टीका पूर्णरूपेण सुरक्षित एवं कारगर पाया गया है। इसलिए किसी प्रकार का संकोच न करते हुए तत्काल टीकाकरण करा लें। डीएम ने सभी नागरिकों और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों से अपील की है कि बिना किसी भय व सन्देह के टीकाकरण करायें। इस दौरान स्वास्थ्य सूचना और शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट में बूस्टर डोज लगवाकर डीएम और एसपी ने किया जागरूक
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं