शत प्रतिशत टीकाकरण पर दिया जाएगा जोर
आशा बहु व आशा संगनियो के साथ आयोजित हुई बैठक
सुजौली, बहराइच । 23 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में की गई बैठक । अभियान के पहले दिन 23 जनवरी को पीएचसी पर एवं 24 जनवरी से डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राधेश्याम ने कहा कि पर्याप्त समय है। अभी से अभियान को सफल बनाने में सभी संबंधित कर्मचारी व आशा बहु व संगनी जुट जाएं। किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो।बैठक में डब्ल्यूएचओ के मुसब्बिर खान फील्ड मोनिटर, राधेश्याम ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ,डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, एनएम सत्यवती तिवारी,प्रिय गुप्ता,आशा रेखा,अलका,गोमती,सुनीता, सुमित्रा के साथ क्षेत्र की सभी आशा बहु व संगनी मौजूद रही


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं