गोरहडीह-कुर्सा मार्ग बदहाल
सहजनवा गोरखपुर । सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का प्रदेश सरकार का दावा केवल छलावा साबित हो रहा हैं। ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी गोरहडीह से कुर्सा होते हुए पचौरी जाने वाला संपर्क मार्ग इसका उदाहरण है। जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बार-बार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोहिया गाव रह चुके गोरहडीह गाव से लगभग तीन किमी लंबा संपर्क मार्ग पांच साल से जर्जर अवस्था में है। यह कुर्सा, मदरिया, व पचौरी गांव को जोड़ती है। इसी से होकर ग्रामीण ब्लाक, अस्पताल व तहसील मुख्यालय आते-जाते हैं। गाव के बबलू, महेंद्र, नर्वदा, विनय, काली, लालधर,विनोद,सन्तराजआदि ने बताया कि सड़क पांच साल से खराब है। सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। तीन किमी की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लग जाता है। लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। सड़क की बदहाल स्थिति से जनप्रतिनिधि सहित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीण आज भी सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे हैं। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिलकर इसकी मरम्मत कराने की मांग की जाएगी।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।