रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
शिवली,कानपुर देहात।कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रतापपुर खास एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज के खातिर कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी।
लुधौरा बाघपुर थाना शिवली निवासी रंजीत कुमार पुत्र भग्गू उर्फ भगवानदीन ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच साल पहले अपनी बेटी अंजनी उर्फ पूजा की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ अमित पुत्र विजय शंकर उर्फ मखनू के साथयथा सम्भव दहेज देकर बडी़ ही धूम धाम से की थी।पूजा के ससुराल वाले शादी के कुछ ही दिन बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।दहेज उत्पीड़न की बात अपनी मां मीना को बताती रहती थी।रंजीत और मीना अमित को समझाते तो कुछ दिन अमित और अमित के घर वाले ठीक रहते थे थोडे़ दिन बाद फिर दहेज उत्पीड़न शुरू हो जाता था।19-12-21 को दहेज के खातिर अमित ने पूजा के साथ गाली गलौज और मारपीट की जिसकी शिकायत पूजा अपने घर पिता और माँ को फोन के द्वारा बताई जिसपर पूजा के माता पिता ने ढा़ढ़स बंधाया और कहा हम अभी आ रहे हैं।इसके बाद अमित ने पूजा को और भी मारापीटा।पूजा अपनी मासूम बच्ची को लेकर पुलिस चौकी में शिकायत के लिए निकल पडी़,अमित गुस्से में आग बबूला हो गया और हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दौड़कर पूजा को गिरा कर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार करने लगा,उधर से पूजा के माँ बाप आ गये,अमित को ललकारा तब अमित मौके से भाग गया लेकिन तब तक पूजा की सासें थम चुकी थी।मृतका पूजा के पिता ने बताया कि दामाद अमित, अमित के पिता विजय शंकर उर्फ मखलू और अमित की माँ ऊषा दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उकसाते थे।शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है, विजय शंकर और ऊषा के लिए पुलिस दबिश दी जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।