Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

योगी सरकार में मंदिर में कायाकल्प के नाम पर नपा द्वारा मची लूट मंदिर संचालक ने लगाया आरोप

Spread the love

जनपद के श्री सिंहेश्वरी मन्दिर परिसर में नपा सिद्धार्थनगर द्वारा लाखो की खर्च से बनवाया जा रहा पार्क

सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय पर स्थित श्री सिंहेश्वरी मंदिर के संचालक दिव्यांशु जी महाराज ने मन्दिर परिसर में नगर पालिका सिदार्थनगर द्वारा निर्माणधीन राधा कृष्ण पार्क एवं मुख्य मंदिर में सुंदरीकरण के कार्य को गुणवत्ता विहीन कार्य कराने का गम्भीर आरोप लगाया है। उनके अनुसार इस संदर्भ में कई बार जेई व सम्बन्धितों से कही गई लेकिन कोई भी असर नही दिखा । साथ ही साथ उन्होंने 26 लाख के मंदिर परिसर में निर्माणधीन पार्क में प्रयुक्त ईट अधिकतर पुरानी है व जो नए के रूप में प्रयोग हुए या हो रहे ओ गुणवक्ता विहीन है कि बात कही ।
जबकि पूर्व में लगभग 18 लाख रुपये से मुख्य मंदिर में कराए गये सुंदरीकरण का कार्य अभी भी पूर्ण नही है। जबकि यहाँ रखे फर्श निर्माण के लिये मंगाये गए पथ्थरों को नगर पालिका द्वारा बिना कार्य पूर्ण किये यहां से उठा लिया गया। मदिंर के पिछले द्वार पर पसरी गंदगी को लेकर कहा कि जब मन्दिरो में स्वच्छता को लेकर यह हालत हैं तो नगर पालिका क्षेत्र के क्या हालात होंगे अंदाजा लगाया जा सकता हैं।
इसको लेकर जब नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि शक्ति जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी पार्क का कार्य शुरू हुआ है। जो भी बजट हैं नगर पालिका उससे बेहतर कार्य कराने का प्रयास करेगी। मन्दिर जितना स्नेह दिव्याशु जी का हैं उतना हमारा भी हैं।
रही बात फर्श के कार्य को अधूरा रखने की तो बता दे वहाँ टाइल्स नही ग्रेनाइट लगाया गया हैं। जो मूल्य और गुणवत्ता में टाइल्स से बेहतर हैं। जो कमिया हैं उसे भी जल्द दूर कर लिया जायेगा। लेकिन पार्क में प्रयुक्त गुणवक्ता विहीन ईटों के संदर्भ में कोई सन्तुष्टि पूर्वक उत्तर न दे सके ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon