संतकबीरनगर। उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों तथा पराम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगर जैसे नाई, राज मिस्त्री, हलवाई, लोहार, टोकरी बुनकर, सुनार, मोची, बढई एवं कुम्हार के आजीविका के साधानों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है।

योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगरों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रथम चरण के लाभार्थियों के टूल किट एवं द्वितीय चरण प्रशिक्षाणर्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को मंगल मैरेज हाल डीघा संत कबीर नगर में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर सतीश तिवारी कार्यक्रम संयोजक यूपीकॉन लखनऊ, आशीष कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, जितेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश