वाराणसी।अनमोल रिश्तो का परिंदा जिसका आकस्मिक हम सबको छोड़ कर जाना दुःखद घटना घटी मेरी दादी जिनकी उम्र तो ढलता रहा लेकिन पोते के लिए प्यार प्रोत्साहन का उपहार रोज मिलता रहा ! बुजुर्ग ऑखो की चमक सिर्फ परिवार की ख़ुशी से थी हर छोटी बड़ी बात पर सुझाव का सुरक्षित सफर तुमसे था तुम्हारा न होना कुछ लूट जाने का अहसास दिलाता है बार बार बाते व बोल तुम्हरी याद आती हैं इस जीवन में प्यार का पौधा मन में आपसे ही था बगीया की चौकीदारी कर घर को फूलों से उसकी महक और सजावट तुमसे ही थी…!
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों
के लिए खिलते है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाते है
जो भगवान को सबसे प्यारे लगते है !
तुम्हारे जाने से तुम्हारे द्वारा बसाई बगिया आज बेहद गमसीन और दुखी है हर आंखें नम और दर्द दिलों की साज पर घुंघट ले रहा है !
साथ छूट गयी, बात रह गयी,
आशा की लौ बुझ गयी,
नजरे है भगवान के द्वार पर,
राह देख रहे है हम कि कब फिर आओगी हम सबको जगाओगी… रात होते ही अपनी लोरी सुनाओगी प्यारी प्यारी बातों से सबका दर्द मिटाओगी…
बताओ न दादी फिर तुम कब लौट कर आओगी
जीवन में आना-जाना जीवन की कहानी है फिर भी इतनी जल्दी आपका जाना मन को दुख की निशानी है…!
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं !
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !!
भरा पूरा परिवार नाती पोते और आपकी सारी यादें समेटे हुए हम सब आपको शत शत नमन के साथ चरणों में वंदन अर्पित करते हैं ईश्वर जरूर आपको अपने गणों जगा देंगे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।