बर्खास्तगी की मांग को लेकर डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
बहराइच । 15 दिसंबर को लखीमपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी से सवाल पूछने पर पत्रकारों को अपशब्द कहे जाने के विरोध में बहराइच के पत्रकार बिफर पड़े। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूका गया। विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।ऐसा न करने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी गई। वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के साथ अभद्रता व हाथापाई की है जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।उनका बर्ताव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन आपवा के प्रदेश सचिव अक्षय शर्मा, जिलाध्यक्ष परितोष वर्मा, महामंत्री जितेंद्र दीक्षित, कोषाध्यक्ष विपिन सिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव, जगत मलिक, दिनेश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, निशांत गुप्ता अंकुर, अरविंद पाठक, अजय शर्मा, बच्चे भारती, अब्दुल कादिर,फराज अहमद, राकेश मौर्या,बाबू खां, राजा बाबू गोस्वामी, विजय गुप्ता, गौरव पटवा समेत जिले के बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं