लग्जरी वाहनों में सवार होकर लंबे काफिले से ग्राम पंचायतों में निरीक्षण करने का अधिकारियों का अलग रूतबा हमेशा देखने को मिलता है लेकिन इसमें कुछ हटकर दृश्य उस समय देखने को मिला जब डीसी मनरेगा एवं प्रभारी वीडियो नाथनगर उमाकांत त्रिपाठी ने कुछ अलग ही अंदाज में पेश किया नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत डहरौली में विकास रूपी योजनाओं की वास्तविक तस्वीर से रूबरू होने के लिए गांव में पहुंचे उन्होंने नाली सीसी सड़क इंटरलॉकिंग आवास की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया उसके बाद जब उन्होंने मनरेगा के तहत हुए चकरोड सहित अन्य मिटी कार्यों को देखने की बात कही तो मौजूद ब्लॉक कर्मी व प्रधान
ने लंबी दूरी होने की बात कही चार पहिया वाहन कार्यस्थल तक नहीं जाने की समस्या भी रखी गई इतना सुनते ही डीसी मनरेगा उमाकांत त्रिपाठी का तेवर तल्ख हो गया तत्काल मौके पर मौजूद एक तकनीकी सहायक की बाइक पर बैठ गए गांव की सकरी गलियों टूटे-फूटे मार्गो से होते हुए कार्यस्थल तक पहुंचे साहब को बाइक पर बैठते ही अन्य कर्मी भी पीछे पीछे बाइक से लग गए गांव में पहली बार किसी अधिकारी को
निरीक्षण
करता देख ग्रामीण अचंभित होकर निहारते रहे यह तरीका बहुत अच्छा लगा कुछ ग्रामीणों का कहना था साहब की इस कार्यशैली से उन्हें काफी खुशी है पहली बार इस तरह का अंदाज देखने को मिला जब वह खुद हर परियोजनाओं का सही से विश्लेषण कर रहे हैं साथ में टेक्निकल इंजीनियरों की टीम से बारीकी का सत्यापन करा रहे थे इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक टीए संजय पांडे इंद्रजीत यादव मुकेश कुमार प्रवीण गौतम प्रधान राजेंद्र राजभर संजय राजभर मौजूद रहे
More Stories
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।