Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला जज,जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल का किया गया संयुक्त निरीक्षण

Spread the love

संतकबीरनगर।उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला जज लक्ष्मी कान्त शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के साथ जिला कारागार बस्ती एवं सन्त कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। जनपद संत कबीर नगर से संबंधित महिला बंदी अभी भी जनपद बस्ती के जिला कारागार में निरूद्ध हैं, जिनमे सजायाफ़्ता एवं विचाराधीन महिला बंदी सम्मलित हैं।

निरीक्षण के दौरान कुछ महिला बन्दियों ने अपनी समस्याएं जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं जिनका निदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके पश्चात जनपद सन्त कबीर नगर के जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जनपद संत कबीर नगर से सम्बंधित सभी पुरुष सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों से एक-एक करके बातचीत की गई, उनकी समस्याएं सुनी गयीं तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जिला कारागार के अस्पताल का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ बंदी भर्ती थी जिनके उपचार के संबंध में डॉक्टर वरुणेश दूबे एवं फार्मासिस्ट डी पी सिंह से जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। पाकशाला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय दोपहर का भोजन बन रहा था, गुणवत्ता को परखने के लिए बन रहे भोजन दाल चावल आदि को देखा गया, जिसमें कोई अनियमितता नहीं पायी गयी और निर्धारित मेनू के अनुसार ही भोजन बन रहा था। साफ सफाई हेतु जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया। जिन बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है उन्हें आवशयकता पड़ने पर सक्षम चिकित्सालय में उपचार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय कारापाल जी आर वर्मा अवकाश पर थे। प्रभारी के रूप में अधीक्षक बस्ती दिलीप पांडेय उपस्थित थे, इसके अतिरिक्त उप कारापाल नयन कमल सिंह व अन्य जेल कर्मी निरीक्षण के समय उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय मुख्य दण्डाधिकारी शिखा रानी जायसवाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिकेश कुमार उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon