Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) की बैठक हुई आयोजित।

Spread the love


संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधान…सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पुरूष/महिला/दिव्यांग मतदाताओं द्वारा निर्वाचन में उनके मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग किये जाने के दृष्टिगत जनपद स्तर से बूथ स्तर तक इसके व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की कार्य योजना सम्बंधित स्वीप योजना के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी तीनों विधानसभाओं के सभी 1552 बूथों पर चुनाव पाठशाला का गठन कराते हुए निर्वाचन की समाप्ति तक उसकी मासिक बैठक कराते हुए मतदाता जागरूकता सम्बधित कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभाओं के ऐसे 50-50 बूथों जिसपर विगत निर्वाचनों में सबसे कम मतदान हुआ है, को चिन्हित कर उसमें मतदाता जागरूकता सम्बंधित विशेष कार्यक्रम/चौपाल आयोजित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें विभिन्न विभागों के ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाए। महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर गठित महिला स्वंय सहायता समूहो एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युथ क्लब की मतदाता जागरूकता सम्बंधित बैठक का आयोजन कराया जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि उनके कार्यालयों में कार्मिकों का मतदाता जागरूकता फोरम का गठन कराते हुए आगामी 24 दिसम्बर 2021 तक उसकी सूची उपलब्ध करा दें। बैठक में विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन कराते हुए सभी विद्यालयों में सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया की जानकारी एवं लोकतंत्र में निर्वाचन का महत्व आदि से सम्बंधित बिन्दुओं पर निबन्ध/चित्रकला/रंगोली आदि से सम्बंधित प्रतियोगिताएं आयोजित कराये जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों द्वारा उनके अभिभावकों से उनके द्वारा आनिवार्य रूप से मतदान किये जाने सम्बधित संकल्प पत्र भराये जाने की कार्यवाही के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। मतदान के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने के दृष्टिगत उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों द्वारा सामान्य तौर पर जारी किये जाने वाले विभागीय कागजातों पर कार्यालय की मुहर के साथ ‘‘मतदान अवश्य करें’’ ‘‘अपने मताधिकार का प्रयोग करें’’ जैसे श्लोगन की भी एक मुहर लगाई जाए। स्वीप की बैठक के दौरान विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित रैलियों का आयोजन, दीपमाला का आयोजन, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 स्काउट एवं गाईड्स आदि कार्यक्रम आयोजित कराये जाने की कार्य योजना निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी आई0वी0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक डी0डी0 शुक्ल, सभी उप जिलाधिकारी गण, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं स्वीप तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से सम्बंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सूचना विभाग द्वारा प्रसारित।

[horizontal_news]
Right Menu Icon