रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा
खड्डा,कुशीनगर।आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत बृहस्पतिवार को खड्डा में स्थित विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत मां की जयकारा सहित नारा लगाते हुए। खड्डा के कस्बे में भ्रमण कर शहीदों को याद किया।
विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में 200 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज से शुरू होकर यात्रा हनुमान चौक, महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक सहित विभिन्न रास्ते से गुजरते हुए लोगों को अमर बलिदानियों के जज्बे से उत्साह कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य केदार प्रसाद गुप्ता, श्यामसुंदर सिंह, सुरेंद्र पांडेय, राघव वर्मा, डॉ. सीपी सिंह, नत्थू शर्मा, नित्यानंद वर्मा, अजीत तिवारी, अतुल राय, अशोक गुप्ता, अरूण उपाध्याय, आदित्य मिश्र, रामचकित मिश्र, दिनेश सिंह, ललित, नागेंद्र शर्मा, सचिन, आनंद सिंह आदि अध्यापक सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।