Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अब सेवरही सीएचसी पर भी नसबंदी का आगाज

Spread the love

पहले दिन मिनी लैप से 18 महिलाओं ने करायी नसबंदी

कुशीनगर ।जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ( सीएचसी) सेवरही पर अब नसबंदी सेवा भी शुरू हो गयी है। पहले दिन बुधवार को कुल 18 महिलाओं ने मिनी लैप विधि से नसबंदी का स्थायी साधन अपनाया।
परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयत्नशील है। इसके लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। जिन लोगों के परिवार नहीं पूरे हुए हैं उन्हें दो बच्चों के जन्म में अंतर रखने के लिए अस्थायी सुविधाओं एवं संसाधनों का लाभ दिया जाता है जबकि जिन लोगों ने परिवार पूरा कर लिया है उन्हें स्थायी सेवा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
सीएचसी के अधीक्षक डाॅ. अमित राय ने कहा कि आवश्यकताओं को देखते हुए यहाँ पहली बार नसबंदी की सेवा शुरू की गयी है। पहले ही दिन आयोजित सेवा दिवस पर कुल 20 महिलाओं ने नसबंदी के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें से 18 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि सेवरही सीएचसी पर नसबंदी सेवा शुरू होना सुखद पहलू है। सर्जन डाॅ. पुर्नवासी कन्नौजिया ने महिलाओं की मिनी लैप विधि से पहले दिन आपरेशन किया है। नसबंदी सेवा शुरू होने से लाभार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब उन्हें नसबंदी कराने के लिए दूर दूराज नहीं जाना पड़ेगा। जिससे अनावश्यक भाग दौड़ से निजात मिलेगी।
डाॅ.राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट से जुड़े जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। सेवरही सीएचसी पर नसबंदी सेवा शुरू होने से वहां के आशा,आशा संगिनी व एएनएम को केस लाने में आसानी होगी। लाभार्थियों को भी सहूलियत मिलेगी। कुछ दिक्कत सामने आने पर त्वरित उपचार भी मिल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यहा नसबंदी सेवा शुरू होने से परिवार नियोजन कार्यक्रम में गति मिलेगी।
उक्त सेवा दिवस पर फाउंडेशन फार रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज( एफआरएचएस) इंडिया की क्लीनिकल सर्विस से जुड़ी डाॅ. रश्मि , संस्था के नोडल अधिकारी अमित मिश्र और अनिल द्विवेदी भी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon