Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पीएन पब्लिक एकेडमी में पोस्टकार्ड प्रतियोगिता का हुआँ आयोजन

Spread the love

आज़ादी के गुमनाम नायक व कैसा हो 2047 का भारत विषय पर आधारित थी प्रतियोगिता

कुशीनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पीएन पब्लिक एकेडमी मईला नगरी के छात्र-छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से ‘स्वतंत्रता संग्राम के नायक’ और ‘2047 में भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर अपना विचार भेजे। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों,साक्षरता विभाग एवं डाक विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। इसमें देश भर से 75 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। इसमें सीबीएसई बोर्ड,केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और राज्य बोर्डों से संबद्ध स्कूलों के कक्षा चार से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होकर हिंदी, अंग्रेजी में पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री के पते भेजना है। इसके लिए डाक विभाग सभी विद्यालयों से समन्वय बनाकर उक्त प्रतियोगिता के बारे में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है।इस प्रतियोगिता में पीएन पब्लिक एकेडमी के कक्षा 4 से 9 वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि
इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में जानने का मौका मिलेगा,वहीं बच्चे जो इस देश के भविष्य हैं वह भारत के उत्थान के लिए,भारत के विकास के लिए अपनी सोच को प्रधानमंत्री के समक्ष रख सकेंगे। इसके साथ ही नयी पीढ़ी में पत्राचार करने और पत्र लिखने का अनुभव भी होगा एवं पत्रों की अनोखी दुनिया के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा।
उन्होंने आगे बताया कि 17 जनवरी को देश भर से चयनित हुए सर्वश्रेष्ठ 75 पोस्टकार्ड के लेखक विद्यार्थियों को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सुअवसर मिलेगा और उस दौरान वहां श्रेष्ठ विचारों वाले 500-1000 पोस्टकार्ड्स को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर आफ़ताब आलम उप प्रधानाचार्य, अवधेश शुक्ला,अशोक सिंह,आर.एन.त्रिपाठी, संजय सिंह,सचिन पटेल, रमेश गुप्ता,सूर्य प्रकाश गुप्ता,गणेश,गिरिजेश उपाध्याय,शिखा श्रीवास्तव,अनुष्का साहा, आलम आरा,अनुष्का राय,शालिनी,श्वेता, दीपिका,स्वाति त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon