मोतीपुर बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा परवानी गौरी के मजरा नयापुरवा में नालियों की सफाई न होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता हुए ग्रामीणों के घर में प्रवेश कर रहा है। इस समस्या की निजात के लिए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रामफल रावत से गुहार लगाते लगाते निराश हो चुके हैं। लेकिन आजकल आजकल करते लगभग 6 महीने बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान द्वारा नालियों की सफाई नहीं करवाई गई है। जिससे ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण मुक्ति नरायनन चौरसिया, राहुल कुमार, रामराज वर्मा, बुद्धिलाल,रिंकू चौरसिया समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि इस समय जाड़े का मौसम आ गया है।जहां लोग इस समय पानी में जाने से बचाव कर रहे हैं।वही गांव के नन्हे मुन्हें बच्चों को स्कूल जाने के लिए इसी रास्ते से गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह काफी चिंताजनक विषय है। कि जहां सरकार छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर रहे है। सड़कों एवं नालियों की सफाई के लिए बजट खर्च कर रही है।वही ग्राम सभा के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उस बजट का बंदरबांट किया जा रहा है।
नालियों की सफाई न होने के कारण रोड पर बहकर ग्रामीणों के घर में घुस रहा नालियों का गंदा पानी



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।