Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मॉक ड्रिल के जरिए परखेंगे कोविड से निपटने की तैयारियां

Spread the love

 17 व 18 दिसम्बर को विभिन्न चिकित्सालयों में होगी मॉक ड्रिल


स्वास्थ्य इकाइयों के भौतिक पर्यवेक्षण के साथ ही होगी ड्रिल

संतकबीरनगर।कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन जिले की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों पर किया जाएगा। 17 व 18 दिसम्बर को जनपद में होने वाली इस ड्रिल के दौरान यह निर्धारित किया जाएगा कि कोविड मैनेजमेंट के लिए जिले में सुविधाएं बेहतर हैं या नहीं।

उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे पत्र में दिशा-निर्देश दिया है कि कोविड की संभावित तीसरी लहर व बच्चों में कोविड के संक्रमण के प्रबन्धन की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाए।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने सभी अधीक्षकों के साथ ही  एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज डॉ. वी. पी. पाण्डेय तथा एसीएमओ आरसीएच डॉ. मोहन झा को यह निर्देश दिया है कि कोविड के सम्बन्ध में आयोजित की जाने वाली इस मॉक ड्रिल को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराएं तथा हर सीएचसी व पीएचसी पर जहां पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा वहां पर तैयारियां पूरी कर लें। टीम को हर समय सतर्क रहना होगा। वह पहले ही सारी तैयारियों तथा उपकरणों को देख लें कि वह चालू हालत में हैं या नहीं। मॉक ड्रिल की तैयारियों की भी जानकारी के साथ ही प्रशिक्षित किए गए पीआईसीयू (पीकू) स्टाफ का भी पर्यवेक्षण कर लें।

बच्चों के लिए यह हैं सुविधाएं

जिले में बच्चों के चार पिडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट ( पीआईसीयू ) हैं। 48 बेड इंसेण्टिव केयर यूनिट के हैं जो आक्सीजन और वेण्टीलेटर से लैस हैं। इनको प्रशिक्षित आईसीयू स्टाफ द्वारा 24 घण्टे संचलित किया जाता है । हर जगह आक्सीजन की सप्लार्इ के लिए आवश्यक संसाधन हैं।

पूर्व में आयोजित मॉक ड्रिल में हुए थे पास

पूर्व में भी 12 व 13 नवम्बर को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था,  ताकि बच्चों के लिए आने वाली कोविड की संभावित लहर से बचा जा सके। इसके लिए  संयुक्त निदेशक शहरी डॉ. अजय कुमार गुप्ता को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाकर भेजा गया था। उनके निर्देशान में जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयां पास हुर्इ थीं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon