Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

खस्ताहाल रेलवे सड़क के निर्माण हेतु बहराइच सांसद ने दिया भरोसा

Spread the love

मिहींपुरवा बहराइच-

विगत कई वर्षो से अपने पुनर्निर्माण की बात जोह रही मिहींपुरवा चौराहे से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली मुख्य सडक के निर्माण कराने का भरोसा सांसद ने मिहीपुरवा वासियोध को दिलाया है अब सड़क के दिन अब बहुरने वाले है सांसद बहराइच अछयवर लाल गोंड ने मिहींपुरवा चौराहे से स्टेशन रोड पर जाकर वहां के दुकानदारों से संवाद स्थापित किया और तुरंत रेलवे के अधिकारीयों से वार्तालाप किया और बताया कि इस सड़क के टेंडर की प्रक्रिया प्रगति पर है फिलहाल रेलवे द्वारा आवागमन सुचारु से करने के लिए सड़क पर बने गड्ढो को बराबर किया जा रहा है इसके बाद जनवरी माह के अंत या फ़रवरी माह में सड़क बनाने का कार्य कुशल अधिकारीयों के देखरेख में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। सड़क अच्छी बने इसके लिए अधिकारीयों से बात की जाएगी। जिसका सभी व्यापारियों ने स्वागत किया। व्यापारी नन्द किशोर वर्मा , मनीष जोशी , अनिल मदेशिया , श्रवण मदेशिया पूर्व ब्लॉक प्रमुख , धीरज गोंड आदि लोग सांसद मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon