Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ ।

Spread the love

पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी ने फीता काट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एंव वरिष्ठ पत्रकार एम. रशीद तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत रहे मुख्य अतिथि।

आदर्श वालीबाल क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र की दो दर्जन टीमें कर रही प्रतिभाग।

मिहींपुरवा/बहराइच – तहसील मिहींपुरवा के परवानीगौढ़ी मैदान पर आदर्श वालीबाल क्लब की ओर से जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं वरिष्ठ पत्रकार एम. रशीद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम. रशीद एंव पूर्व जिला पंचायत सरोज रावत की ओर से संयुक्त रुप से फीता काट कर किया गया।प्रतियोगिता में दूरदराज से आई दो दर्जन वालीबाल टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुये।


पूर्व नेशनल हाकी खिलाड़ी मोहम्मद रशीद ने कहा कि खेल समाजीकरण प्रक्रिया का महत्वपूर्ण घटक है। खेलो से ही बालक का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिये गांव स्तर पर इस तरह के आयोजन अवश्य होते रहने चाहिये।
प्रतियोगिता के आयोजक आदर्श वालीबाल क्लब की ओर से समाज सेवी गुरुमीत सिंह ने बताया कि यह डे -नाईट टूर्नामेंट दो दिन चलेगा। विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 5 हजार का नगद प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
पहले दिन चली प्रतियोगिता में सभी नाक आउट मुकाबले सम्पन्न कर लिये गये। पूरा दिन चले मुकाबले के बाद परवानीगौढ़ी, नैनिहा, कारीकोट , नानपारा, तम्बौर, गंगापुर, मनगौढ़िया, मल्हीपुर, बहराइच की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले देर रात व अगले दिन तक पूरे कर लिये जायेंगे।
इस मौके पर प्रधान परवानीगौढ़ी रामफल, विनोद कुमार, दिनेश ठाकुर, अमित सिंह, गुलशन कुमार, रामबाबू, रैफरी विकास रावत, करन रावत, रैफरी मनोज कुमार सिंह, धीरज, वीरबल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon