Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मगहर के कबीर चौरा में आयोजित 10 दिवसीय “यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025” का किया गया भव्य समापन।

Spread the love

 

 

दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक मगहर में स्वदेशी मेले का किया गया सफल आयोजन।

 

संत कबीर नगर । शासन के निर्देशानुसार जनपद के कबीर चौरा मगहर में दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया।

उक्त स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन (स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण उद्यमी महिला समूह उत्पाद), सी0एम0युवा, ओ0डी0ओ0पी0, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों को निःशुल्क स्टाल लगायें गये।

आज दिनांक 18.10.2025 को समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी रहे।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया, साथ ही विभिन्न विभागों/उद्यमियों/व्यापारियों द्वारा लगायें गये स्वदेशी उत्पाद के स्टॉलों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिला सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त हुआ।

समापन कार्यक्रम में सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकार  महेश मौर्या एवं उनकी टीम द्वारा स्वदेशी थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

समापन समारोह को सम्बोधित करतेे हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग एवं उनके सहयोगीगणों को बधाई दी गयी तथा उपस्थित जन समूह को स्वदेशी उत्पाद की खरीददारी करने हेतु प्रेरित किया गया।

समापन समारोह में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा,  माधुरी उपाध्याय, जिला सेवा योजन अधिकारी, संत कबीर नगर, पवन सिन्हा, जिला अग्रणी प्रबन्धक, बृजेश, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 खलीलाबाद, विजय प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, अभिनव कुमार द्विवेदी, डी0आर0एम0, उ0प्र0 ग्रामीण बैंक अविनाश राय, वरिष्ठ प्रबन्धक, उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, नूर अहमद, मुख्य प्रबन्धक, आर0ए0सी0सी0, एस0बी0आई0, सन्त कबीर नगर, सुभाष शुक्ला, महामंत्री, चैम्बर आफ इण्ड0, सन्त कबीर नगर, शिवशंकर विश्वकर्मा एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं भारी संख्या में व्यापारीगण/उद्यमी/आम जनमानस आदि उपस्थित रहे।

 

 

[horizontal_news]
Right Menu Icon