परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, महुली पुलिस की तत्परता की क्षेत्र में प्रशंसा
महुली (संतकबीरनगर)।
थाना महुली क्षेत्र के ग्राम भक्तूपुर से लापता दो नाबालिग छात्रों को पुलिस ने मात्र पाँच दिन में सकुशल बरामद कर मंगलवार को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की सक्रियता और मानवीय संवेदनशीलता की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।
ग्राम भक्तूपुर निवासी किरण देवी पत्नी जोगिंदर ने 7 अक्टूबर को थाना महुली में सूचना दी थी कि उनका 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक, जो कक्षा पाँच का छात्र है, रोज की तरह स्कूल से लौटने के बाद खेलने गया था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद मंगलवार को बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया।
इसी गांव के कृपा शंकर पांडे का पुत्र शिवांश पांडे भी कुछ दिन पूर्व अचानक घर से लापता हो गया था। दोनों मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की थी। मेहनत रंग लाई और पाँच दिन के भीतर ही दोनों बच्चे जनपद की सीमा के अंदर से बरामद कर लिए गए।
बच्चों की सुरक्षित वापसी पर परिजनों ने राहत की सांस ली और थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय एवं चौकी प्रभारी काली जगदीशपुर ललितकांत यादव के प्रति हृदय से आभार जताया।
More Stories
डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर लापरवाही पर दिखाई सख्ती, 6 अधिकारियों का वेतन रोका, 34 से स्पष्टीकरण तलब
दीपावली-भाईदूज पर मिलावटखोरों पर शिकंजा, 12 किलो दूषित मिठाई नष्ट
डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बंधु व रोटरी क्लब के साथ व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक हुई आयोजित।