Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसपी ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत श्रीमती शंकर देई बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्राओ / महिलाओं के साथ किया भव्य जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love

 

एसपी संतकबीरगनर ने छात्राओ / महिलाओं से संवाद कर साइबर जागरूकता अभियान केतहत किया गया जागरुक

 

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत छात्राओं/महिलाओं को किया सम्मानित

 

।पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा उपजिलाधिकारी धनघटा सुनील कुमार के साथ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को जनपद संतकबीरनगर के थाना धनघटा अन्तर्गत श्रीमती शंकर देई बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज धनघटा पर छात्राओ / महिलाओं के साथ किया गया भव्य जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं / महिलाओं सेसंवाद कर साइबर जागरूकता अभियान के तहत जागरुक करते हुए छात्राओं/महिलाओं को किया गया सम्मानित । महोदय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया । यह भव्य कार्यक्रम यह संदेश देने में सफल रहा कि “नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान है, और मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से जिले की प्रत्येक महिला सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी है । महोदय द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से ही सशक्त समाज की पहचान सुनिश्चित होगी, महिला सुरक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है, अपराध मुक्त समाज की ओर हम सभी साथ मिलकर कदम बढ़ाएँ जिससे समाज में एकरुपता सुनिश्चित हो । कार्यक्रम के दौरान, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक धनघटा जय प्रकाश दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण व विद्यालय की छात्राएँ, महिला संगठन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएँ, समाज सेवी महिलाएं और बड़ी संख्या में नागरिक भी मौजूद थे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon