
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
(पौली, संतकबीरनगर)
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने बुधवार को थाना धनघटा अंतर्गत पौली चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौकी परिसर, आरक्षी बैरक व भोजनालय का जायजा लिया और परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।एसपी ने चौकी पर नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति व नियतन की जानकारी प्रभारी चौकी से ली। साथ ही मुख्य आरक्षी एवं बीट आरक्षी की बीट बुक का अवलोकन कर उसमें पाई गई कमियों को बिंदुवार सुधारने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, गुंडों व गैंगस्टरों के विरुद्ध निरोधात्मक व सत्यापन कार्यवाही तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में पर्याप्त गश्त करने, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की कड़ी चेकिंग करने के निर्देश भी दिए।आमजन से शालीन एवं विनम्र व्यवहार अपनाने की नसीहत देते हुए एसपी मीना ने कहा कि पुलिस का आचरण ही उसकी छवि को मजबूत करता है।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पांडेय समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा