पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला*मिशन शक्ति फेज 5.0* अभियान में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो टीम महिला उप निरीक्षक शंकर सिंह व, महिला आरक्षी माधुरी शाह, म0आ0 नेहा सिंह महिला पीआरडी पूनम, महिला पीआरडी माया , महिला पीआरडी सुमन विश्वकर्मा, महिला पीआरडी अख्तरुननिशा महिला थाना जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अभियान के अंतर्गत सिटी क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका /महिला सुरक्षा अभियान चलाया गया।
मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत महिला बीपीओ को आवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया गयाl इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन खलीलाबाद जाकर महिलाओं व बच्चियों को मिशन शक्ति के बारे में व आत्मरक्षा के बारे में बताया गया साथ ही हेल्पलाइन नंबर *1090, 181, 112, 1076 व 1098, 108,102, 1930साइबर हेल्प लाइन तथा मिशन शक्ति फेज 05 के संबंध में जानकारी दी गई ।
मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत 50 पंपलेट बालिकाओं में बाटे गये। एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान 04 स्थानों (रेलवे स्टेशन, मेहदावल बाईपास, बैंक चौराहा, मोती चौराहा)पर 30 व्यक्तियो से पूछताछ किया गया, 04 शोहदे से माफीनामा भरवाकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया
More Stories
“मिशन शक्ति फेज -5.0” के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक/वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।
पौली ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतो में सोशल ऑडिट बैठक सम्पन्