संत कबीर नगर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर विधान परिषद के गोरखुपर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के De-novo पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके क्रम में आयुक्त महोदय गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर के द्वारा शिक्षक निर्वाच क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों एवं मतदेय स्थलों की तैयारियों आदि के सम्बन्ध में दिनांक 18 सितम्बर 2025 को जूम वीडियो कान्फैसिंग आयोजित की गयी, जिसमें मतदेय स्थल एवं मतदाता सूचियों के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में जनपद में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्रियों के साथ मतदेय स्थल एवं निर्वाचक नामवालियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/उप जिलाधिकारी(सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी (पदाभिहित अधिकारियों) का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। जिसमें उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/उप जिलाधिकारी (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी (पदाभिहित अधिकारियों) को अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों, मतदेय स्थल इत्यादि की तैयारियों से सम्बन्धित निम्न बिन्दुओं से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर गोरखपुर-गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के क्म-दवअव पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग द्वारा जारी किया गया है।
अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर गोरखपुर-गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के क्म-दवअव पुनरीक्षण कार्यकम आयोग द्वारा जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 30 सितम्बर 2025 (मगलवार) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (3) के अन्तर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना है। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (4) के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन एवं दिनांक 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (4) के निर्माता समाचार में अधिसूचना का द्वितीय पुनर्प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार) फार्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, जैसी स्थिति हो। दिनांक 20 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को वह तिथि जिस तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाना है। दिनांक 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) से 10 दिसम्बर 2025 (बुधवार) तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि (निर्वाचक जिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अन्तर्गत) एवं दिनांक 25 दिसम्बर 2025 (गुरुवार) को वह तिथि जिस तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी। दिनांक 30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय संत कबीर नगर में सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में अर्हता तिथि से तत्काल पहले छः वर्षों के भीतर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 27 के अन्तर्गत उप धारा (3) के खण्ड (ख) के अधीन विनिर्दिष्ट राज्य के शैक्षणिक संस्थान में, भारत निर्वाचन आयोग के सहमति से सम्बन्धित राज्य सरकार के ऐसे शैक्षणिक संस्थान जिसका स्तर माध्यममिक विद्यालय से कम न हो, शिक्षण कार्य में कम से कम कुल तीन वर्ष की अवधि से कार्यरत होना चाहिए। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म-19 भरा जायेगा। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रत्येक बार नए सिरे से निर्वाचक नामावली तैयार की जाती है। प्रारूप-19 में आधार नम्बर हेतु जो क्षेत्र दिया गया है, वह स्वैच्छिक है। आवेदक को आधार नम्बर हेतु विवश नहीं किया जायेगा और न ही आवेदन अस्वीकार करने का कारण होगा। आवेदन किये गये फार्म में मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या को दर्ज किया जाना है। मतदाता तदर्थ आधार पर नियोजित रहा हो लेकिन उसे सम्पूर्ण कालिक शिक्षक होना चाहिए (भले ही वहाँ संस्वीकृत पद न हो) तथा अंशकालिक आधार पर परिनियोजत नहीं हो क्योंकि शिक्षण में तीन वर्ष के परिनियोजन की शर्त एक अंशकालिक शिक्षक द्वारा पूरी नहीं की जा सकती। अंशकालिक शिक्षक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में पंजीयन के पात्र नहीं है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में जों शिक्षक अपना नाम नामाकित कराने के इच्छुक है और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क करते है बशर्ते जिला विद्यालय निरीक्षक से इस आशय का एक प्रमाण-पत्र लिया गया हो/ प्रतिहस्ताक्षरित कराया गया हो कि वे सेवा की अपेक्षित कालावधि पूरी करते है और विनिर्दिष्ट शिक्षा संस्था में वास्तविक शिक्षक/शिक्षिका है और जिस विद्यालय का स्तर माध्यमिक विद्यालय के स्तर से कम नहीं है।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया कि निर्वाचक नामावली बनाते समय मतदाता का विवरण सही दर्ज किया जाय तथा उपस्थित समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि फार्म-19 जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। फार्म-19 को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित के पश्चात् समस्त उप जिलाधिकारी (स०नि०र0अ०), खण्ड विकास अधिकारी, सांथा, मेंहदावल, सेमरियावों, बधौली, खलीलाबाद, नाथनगर तथा हँसर बाजार के क्षेत्र पंचायत कार्यालय में जमा होगा।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदेय स्थल सम्बन्धित सुझाव हेतु अनुरोध किया गया तथा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर रामदरश, पूर्व प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी, ब्रहमदेव सिंह सैथवार, जिला महासचिव, आम आदमी पार्टी, गौरव निषाद, जिला संयोजक, भारतीय जनता पार्टी, ज्ञानेन्द्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष, जिला संयोजक शिक्षक, राजीव कुमार, जिला कांग्रेस, अमित सिंह, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि, इंण्डियन नेशनल कॉग्रेस, मोइन अंसारी, महामंत्री कांग्रेस, महेश राम, जिलाध्यक्ष, उ०प्र० मा. शिक्षक संघ, गिरीजानंद यादव, जिलामंत्री, मा0शि0संघ (चंदेल गुट), योगेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष, मा०शि० संघ, हरिवक्स सिंह, अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद, जिला अध्यक्ष, उ०मा०शि०संघ, डा०सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी, धनघटा, संजीव कुमार राय, उप जिलाधिकारी, मेंहदावल,, हरिश्चन्द्र नाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रवीण कुमार मिश्रा जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, विवेकानन्द मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी, सांथा, आनन्द कुमार गुप्त, खण्ड विकास अधिकारी, खलीलाबाद, धर्मेश चन्द्र पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, सेमरियावा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, मेंहदावल, कृष्ण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, हैसर बाजार सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
“मिशन शक्ति फेज -5.0” के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक/वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।
पौली ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतो में सोशल ऑडिट बैठक सम्पन्