Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना से ग्रामीण खुश

Spread the love

सिद्धार्थनगर(शोहरतगढ़):-अन्नपूर्णा अन्न योजना अन्तर्गत जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज शोहरतगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मदरहना जुनूबी, ग्राम पंचायत महली, ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ रामनगर आदि कई ग्राम पंचायतों में फ्री कार्ड धारकों को चावल ,गेहूं, तेल,नमक, और चना वितरण किया गया। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना से तमाम गरीबों को जीवन यापन करने में वरदान जैसा साबित हो रहा है,सरकार की मंशा है कि कोई भी ब्यक्ति, देश प्रदेश जहां भी हो,कोई भूखे पेट न रहे,सरकार सामूहिक विवाह जैसे कई नीति लागू कर तमाम गरीबों को दामपत्य सूत्र में बांधने जैसा, कई रोजगार कदम उठाने से लोगों का भला हो रहा है,सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे के तहत हर पल लोगों को खुशी जीवन की ब्यवस्था को तत्पर है।
उक्त योजना के तहत लाल कार्ड, यानी अन्त्योदय कार्डधारकों को कुल 15किलो चावल,20किलो गेहूं,01किलो चना,01किलो नमक व 01लीटर खाद्य तेल वितरण किया गया, वहीं सफेद कार्डधारकों ,पात्रगृहस्थी ,वालों में 05किलो प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूं ,चावल, तथा हर कार्ड पर नमक, तेल,चना समान रूप से वितरण किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon