खुशी मन से नाचते हुए नजर आए किसान
सुजौली/बहराइच ।जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मटेही में 3 काले कृषि कानून वापसी होने पर स्थानीय किसानों ने मिठाई बाटकर अपनी खुशियां जाहिर की व काले कानून वापसी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद भी दिया इस दौरान कई किसान खुशी से नाचते गाते भी नजर आए किसानों से बात करने पर पता चला कि वो काले कानून वापसी होने पर खुशियां मना रहे है और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है मौजूद किसानों ने बताया की 3 कृषि कानून वापसी के लिए जो आंदोलन चल रहा था वो लगभग 368 दिन तक चलता रहा इस किसान आन्दोलन में लगभग 757 किसानों की जान भी चली गयी किसानों ने बताया कि बिल वापसी का पूरा श्रेय उन किसानों को जाता है जिनकी इस आंदोलन में जान चली गई किसानो का कहना कि अगर सरकार बिल वापसी पहले कर लेती तो जो किसानों की जान चली गयी वो किसान आज जिंदा होते किसानों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी किया ।।इसके बाद किसानों ने सत्यता दिखाने वाले पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया .इस दौरान मलकीत सिंह ,बलदेव सिंह , हरविंदर सिंह , गुरप्रताप सिंह, मालिक सिंह ,मीत पाल सिंह ,इद्रजीत सिंह , गुरुवंत सिंह आदि किसान मौजूद रहे



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।