संत कबीर नगर – जिले के नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ़ बखिरा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समय से पहले ही बंद हो जाता है ।जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज काफी परेशान होकर लौट जाते हैं । जबकि इस समय अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सुनिश्चित है । ऐसे में जिम्मेदारों के घोर लापरवाही के कारण अस्पताल दिन में कभी 2:00 बजे तो कभी 3:00 बजे ही बंद हो जाता है, जिससे इलाज कराने आए लोग निराश होकर लौट जाते हैं। लेवर रूम में स्टाफ नर्स प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रहीं ।
इस संबंध में सीएमओ संत कबीर नगर रामानुज कनौजिया से सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि निर्धारित समय से पहले यदि अस्पताल बंद करके डॉक्टर चले गए हैं तो उनसे इसका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तथा नियमानुसार और भी कार्रवाई की जाएगी ।
समय से पहले बंद हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा, मरिज हल्कान !

More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।