रिपोर्टर -दिलीप कुमार भारती
कुशीनगर । अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा शनिवार को कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसया को एक 40 इंच स्मार्ट टीवी, डीटीएच सेटअप बॉक्स, समस्त कक्षाओं हेतु दस दीवाल घड़ी विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवंत कुमार सिंह को प्रदान किया गया। साथ ही सभी बच्चों को संस्था के सदस्यों के द्वारा चॉकलेट भी बांटे गए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ एम एच खान एवं सचिव वाहिद अली ने कहा कि कम संसाधनों के बीच पढ़ाई करने वाले परिषदीय विद्यालय के बच्चों को भी अब स्मार्ट टीवी के द्वारा हाईटेक तरीके से पढ़ाया जाएगा। विद्यालय में डिजिटल पढ़ाई को प्राथमिकता देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रोटरी का यह एक प्रयास है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ० एम.एच खान, सचिव वाहिद अली, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सदरे आलम, दिनेश यादव, अंकित गर्ग, साहिल अहमद, अरुण वर्मा, इम्तियाज आलम, डॉ० जे.के पटेल, प्रधानाध्यापक भगवंत कुमार सिंह, सहायक अध्यापिका रश्मि सिंह तोमर, वंदना तिवारी, नंदनी मौर्या, वंदना पाण्डेय, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं