संत कबीर नगर । जिले के विकास खंड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनहवा में मौर्या स्टील फर्नीचर का फीता काटकर आज भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की । बताते चलें कि रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर गांव से लोग शहर जातें हैं जिसके क्रम में मैनहवा गांव के श्रीं मौर्या भी मुंबई गए थे 20 सालों के कठिन संघर्ष के बाद उन्हें वह मुकाम हासिल हुआ जिसके वो हकदार थे । मुंबई में अपनी निजी फैक्ट्री खड़ी कर वहां पर दर्जनों लोगों को रोजगार देने के बाद वो अपनी मातृभूमि संत कबीर नगर जनपद के ग्राम पंचायत मैनहवा में भी मौर्या स्टील फर्नीचर नामक फैक्ट्री स्थापित किया, जिसका आज भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया। फैक्ट्री के डायरेक्टर श्रीं मौर्या ने बताया कि जो लोग अपना घर परिवार छोड़कर गांव से शहर जाते हैं उनके लिए यह फैक्ट्री वरदान साबित होगा, अब गांव के लोगों को शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है उन्हें गांव में ही रोजगार मिलेगा साथ ही साथ कंपनी में ऐसे इंजीनियर होंगे जो गांव के मजदूरों को ट्रेनिंग देंगे जिससे भविष्य में वह गांव के मजदूर कुशल कारीगर बन सके जिसे उन्हें उन्हें और भी अच्छा खासा वेतन मिलना शुरू हो जाएगा । इस दौरान मुख्य रूप से मातवीर पांडे, राम शंकर मौर्य, अतुल मौर्य, अतुल मौर्य, चंद्रभान मौर्य, तीर्थराज मौर्य, पंचम कुमार, संजयसिंह, प्रहलाद मौर्य, सूर्यनाथ यादव सहित कर्जन लोग उपस्थित रहे ।
मैनहवा में मौर्या स्टील फर्नीचर का हुआ भव्य शुभारंभ



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि